पहले जब बच्चों के पापा ऑफिस जाते थे तो बच्चे कहते थे पापा जल्दी आना हम लोग शाम को जल्दी आपका इंतजार करेंगे, दोस्तों आज पूरी दुनिया यहां तक कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी कहते हैं कि घर में रहे और सेफ रहे तो दोस्तों लोग घर से बाहर जाने की जिद करते हैं और बेवजह घूमते रहते हैं यह गलत है इसलिए आज से प्रण करें घर से बाहर ना निकले किसी कारणवश निकले भी तो मुंह में
मास्क लगाएं हाथों में सेनीटाइजर का यूज करें भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं अपना ध्यान रखें अपने बच्चों का ध्यान रखें ||धन्यवाद||