डॉ धर्मेंद्र :मानेसर में राशन सामग्री की किट बांटते
April 13, 2020
सफाई कर्मचारी नहीं स्वच्छता सैनिक है जो देश को हर संक्रमण से बचाते हैं : सत्य प्रकाश जरावता
April 14, 2020

PM मोदी का 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कल यानी 15 अप्रैल को सरकार लॉकडाउन को लेकर नई गाइडलाइन जारी करेगी. उन्होंने कहा कि इस बार लॉकडाउन का पालन और कठोर तरीके से किया जाएगा. वहीं, जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण के केस नहीं मिलेंगे वहां 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी. हालांकि, पीएम मोदी ने यह भी कहा कि छूट के बाद पहला केस मिलते ही फिर से उस इलाके में पूर्ण रूप से लॉकडाउन कर दिया जाएगा.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि लॉकडाउन कुछ दिन के लिए और बढ़ाया जा सकता है. कोरोना के खिलाफ देश की जंग में ये चौथा मौका है जब पीएम मोदी देश को संबोधित किया.संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी…

> भारत में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का फैसला किया गया

> लॉकडाउन को लेकर कल यानी 15 अप्रैल को कुछ गाइडलाइन जारी की जाएगी

> 20 अप्रैल तक हर राज्य को बड़ी बारीकी से परखा जाएगा

> जहां नया मामला नहीं होगा वहां 20 अप्रैल से छूट दी जाएगी

> घर से बाहर निकलने के नियम बहुत शख्स होंगे

> चुनिंदा जगहों पर गरीब लोगों को कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी

> देश में 220 लैब काम कर रही हैं

> देश में फिलहाल 1 लाख से ज्यादा बेड तैयार हैं

> पहले से ज्यादा सख्ती से लागू होगा लॉकडाउन

> हॉटस्पॉट की आशंका वाले क्षेत्रों पर निगरानी रखी जाएगी

> देश में राशन से दवा तक पर्याप्त भंडार मौजूद

> जिन्हें पुरानी बीमारी है उनका खास खयाल रखना होगा

> मास्क और सामाजिक दूरी का ध्यान रखना है

> 3 मई यानी दूसरे चरण में 19 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन

> किसी को नौकरी से ना निकाला जाए

> घर पर बने फेस कवर का इस्तेमाल करें

> इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के सुझावों को अमल में लाएं

> आरोग्य सेतु एप जरूर डाउनलोड करें

> भारत ने समय पर एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू की

> हमने वक्त रहते 21 दिन के लॉकडाउन का फैसला किया

> 550 केस आते ही देश में लॉकडाउन लगाया गया

> दुनिया के बड़े बड़े देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर

> लॉकडाउन में लोग सादगी से अपने त्योहार मना रहे हैं

> भारत ने समस्या के बढ़ने का इंतजार नहीं किया

> जब 100 मरीज हुए तो आइसोलेशन का इंतजाम किया गया

> देशवासियों की जान से बढ़कर कोई चीज नहीं

> राज्य सरकारों ने भी बहुत जिम्मेदारी से काम किया है

> लॉकडाउन और दूरी बनाए रखने से काफी मदद मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES