14 अप्रैल को डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र मानेसर तथा सभी कार्यकर्ता गण ने भी
चित्र पर माल्यार्पण किया , साथ ही मोमबत्ती जलाकर उनके द्वारा बनाई गई संविधान को याद किया गया, बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर सूखा राशन और मास्क का भी वितरण किया गया साथ ही मौजूद रहे अजीत पार्षद , ए .के शर्मा , रोहित जराबता हीरालाल, राजवीर , प्रवीण ,सतीश | इन सभी कार्यक्रमों के बीच सोशल डिस्टेंस का पूरा पूरा पालन किया गया और लोगों से भी कहा गया कि आप लोग भी सोशल डिस्टेंस का पालन करें और जो आदेश हमारे पीएम साहब ने दिए हैं उसको अपनाएं 3 मई तक अपने घर पर ही रहे. टीम-द वंदे भारत