PM मोदी का 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखने का ऐलान
April 14, 2020
14 अप्रैल को डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर :माल्यार्पण
April 14, 2020

सफाई कर्मचारी नहीं स्वच्छता सैनिक है जो देश को हर संक्रमण से बचाते हैं : सत्य प्रकाश जरावता

डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने स्वच्छता सैनिकों से पुलिस वाले से नाकों एवं गावों में तथा किसानों से उनके बीच जाकर उनका हाल जानकार कहा कि देश संकट की घङी में उनके हौसले को नमन करता है उनहोंने कहा कि सोशल ङिसटनस का पालन करते हुए ङा नर्स एवं पैरा मैडिकल स्टाफ के साथ साथ सभी कर्मचारी अधिकारी देश को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगे हुए हैं ।
उन्होंने लोग से अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर सभी लोग 3 मई तक लोक डाऊन का पालन करें सोशल ङिसटनस का पालन करें अपने घरों में रहे ।उन्होंने कहा कि परदेश सरकार मुख्य मंत्री मनोहर लाल के निर्देशन में किसानों मजदूरों को हर प्रकार से सहयोग कर रही है तथा फसल का एक एक दाना खरीदा जाएगा ।
इससे पूर्व जरावता ने पटौदी अम्बेडकर भवन में बने सैलटर होम मे रह रहे प्रवासियों के उनका हाल चाल जाना तथा ङा भीमराव अम्बेडकर जी को मालयापरण किया तथा सफाई कर्मचारीयो पुलिस सटाफ एवं किसानों की हौसला बढ़ाया। ( टीम द वंदे भारत )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES