पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने आज बिना बताये खोह ,नहारपुर की (किरयाना) परचून दुकानों पर खरीददारी करके आटा चावल दाल के रेट देखें कि कहीं कालाबाजारी तो नहीं है परन्तु बाजार भाव के रेट मिले लेकिन कुछ जगह सोशल डिसटेनट की पालना नहीं दिखी तथा close down में भी कुछ लोग बाहर दिखाई दिए ।
तुरंत समबन्धित थाना प्रभारीयो सूचना दी गई ।
इसके बाद जरावता lavanya Society के द्वारा सुनील कुमार और शुभाशिष रूदरा के द्वारा भेंट की गई राशन की किट सेक्टर 81,82,83,91,92 वाटिका सीटी सारे होम की झुगगियो में घरों में काम करने वाली तथा दिहाडी मजदूरी करने वाले मजदूरों को वितरित की ।