कोरोना: पीएम मोदी के साथ बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमत
April 11, 2020
दिल्ली एनसीआर में दिखे रविवार को भूकंप के झटके
April 12, 2020

परचून की दुकान पर रेट को चेक करते :पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जराबता

पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने आज बिना बताये खोह ,नहारपुर की (किरयाना) परचून दुकानों पर खरीददारी करके आटा चावल दाल के रेट देखें कि कहीं कालाबाजारी तो नहीं है परन्तु बाजार भाव के रेट मिले लेकिन कुछ जगह सोशल डिसटेनट की पालना नहीं दिखी तथा close down में भी कुछ लोग बाहर दिखाई दिए ।
तुरंत समबन्धित थाना प्रभारीयो सूचना दी गई ।
इसके बाद जरावता lavanya Society के द्वारा सुनील कुमार और शुभाशिष रूदरा के द्वारा भेंट की गई राशन की किट सेक्टर 81,82,83,91,92 वाटिका सीटी सारे होम की झुगगियो में घरों में काम करने वाली तथा दिहाडी मजदूरी करने वाले मजदूरों को वितरित की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES