परचून की दुकान पर रेट को चेक करते :पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जराबता
April 12, 2020
Baisakhi 2020: 13 अप्रैल को बैसाखी, जानिए इस त्योहार की मान्यताएं और महत्व
April 13, 2020

दिल्ली एनसीआर में दिखे रविवार को भूकंप के झटके

भूकंप के हलके झटके रविवार की शाम को महसूस किए गए। इसके बाद लोगों में दहशत का माहौल था और कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण लॉकडाउन के बीच भारी संख्या में अपने घरों में रह रहे लोग बाहर निकलते हुए देखे गए। ऐसा बताया जा रहा है कि इसके रिएक्टेर स्केल की तीव्रता 3.5 मापी गई है। हालांकि, 6 के ऊपर तीव्रता होती है तो वह ज्यादा खतरनाक भूकंप माना जाता है।एक तरफ जहां लोग करोना के लगातार आए नए केस के चलते अपने घरों में हैं तो वहीं भूकंप के चलते लोग बाहर निकलते दिखे हैं। ऐसे में अगर आप अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें।आपकी सुविधा के लिए बता दे भूकंप के झटके जब भी महसूस हो तो इस दौरान लिफ्ट का प्रयोग नहीं करें, अगर खाली मैदान मिले तो वहां पर जाएं। वही ध्यान रखे कोरोना संक्रमण भी इस वक्त अपने चरम पर है। ऐसे में इस समय अपने चेहरों को ढ़ककर रखे, खासकर बच्चे और बुजुर्ग बिल्कुल लापरवाही नहीं करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES