गेहूँ खरीद के लिए बनाए जाएँगे विभिन्न स्थानो पर केन्द्र । सत्य प्रकाश जरावता
April 10, 2020
कोरोना: पीएम मोदी के साथ बैठक में ज्यादातर मुख्यमंत्री लॉकडाउन बढ़ाने पर सहमत
April 11, 2020

नमस्कार सुप्रभात :रमेश पोखरियाल ‘निशंक

आप सभी से अनुरोध है कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और अपने घर पर ही रहें।

मेरी गीत संग्रह “भूल पाता नहीं” से एक गीत, शीर्षक है “भारत सपूत”

मातृ भूमि की इस वेदी पर,
अर्पित अनेक जवानी है ।
कोटि प्रणाम सपूतों को ,
जिनकी यह अमर कहानी है ।।

जंजीरों में जकड़ी मां को,
आँख खोल सबने देखा ।
तनिक विलम्ब भी होता कैसे,
बदल गयी मस्तक रेखा ।।

देखा विपदा में मां को जब,
त्याग समर्पण भाव जगा ।
बलिदानी हर पूत धरा का,
आज हमें शूरवीर लगा ।।

ललक – ललककर कहे कौन है,
जो पीड़ित मां को करता ।
खैर नहीं उस देश द्रोह की
युग अब धकक -धधक उठता ।।

  • रमेश पोखरियाल ‘निशंक’

1 Comment

  1. admin says:

    hello sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES