आप सभी से अनुरोध है कि लॉक डाउन के नियमों का पालन करें और अपने घर पर ही रहें।
मेरी गीत संग्रह “भूल पाता नहीं” से एक गीत, शीर्षक है “भारत सपूत”
मातृ भूमि की इस वेदी पर,
अर्पित अनेक जवानी है ।
कोटि प्रणाम सपूतों को ,
जिनकी यह अमर कहानी है ।।
जंजीरों में जकड़ी मां को,
आँख खोल सबने देखा ।
तनिक विलम्ब भी होता कैसे,
बदल गयी मस्तक रेखा ।।
देखा विपदा में मां को जब,
त्याग समर्पण भाव जगा ।
बलिदानी हर पूत धरा का,
आज हमें शूरवीर लगा ।।
ललक – ललककर कहे कौन है,
जो पीड़ित मां को करता ।
खैर नहीं उस देश द्रोह की
युग अब धकक -धधक उठता ।।
1 Comment
hello sir