गोल्फर अर्जुन भाटी सिर्फ 15 साल के हो सकते हैं, लेकिन COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने बड़ा योगदान किया है.
गोल्फर अर्जुन भाटी सिर्फ 15 साल के हो सकते हैं, लेकिन COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने बड़ा योगदान किया है. वह तीन विश्व जूनियर गोल्फ चैम्पियनशिप खिताब और एक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप सहित अपनी सभी ट्रॉफी बेचकर 4.30 लाख रुपये जुटाने में कामयाब रहे.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
ग्रेटर नोएडा के गोल्फर अर्जुन भाटी ने 2016 और 2018 में यूएस किड्स जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप और पिछले साल FCG callaway जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती थी. अर्जुन ने प्रधानमंत्री राहत कोष (PM- CARES फंड) में दान किया है.
अर्जुन ने कहा कि फंड जुटाने के लिए उन्होंने अपनी सभी ट्रॉफी अपने रिश्तेदारों और अपने माता-पिता के दोस्तों को बेच दीं. उन्होंने मंगलवार को हिंदी में ट्वीट किया- ‘जो देश-विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रॉफी संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दीं. उनसे आए हुए कुल 4,30,000 रुपये पीएम-केयर्स फंड में देश की मदद को दिए .
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…
अर्जुन ने आगे लिखा, ‘मेरे योगदान का पता चलने पर मेरी दादी पहले रोईं और फिर कहा, ‘इस समय असली अर्जुन आप हो, मानव जीवन को बचाना महत्वपूर्ण है. भविष्य में ट्रॉफी जीती जा सकती है.’