कोरोना संकट: 102 ट्रॉफी बेचकर 15 साल के इस खिलाड़ी ने दान किया पैसा
April 10, 2020
गेहूँ खरीद के लिए बनाए जाएँगे विभिन्न स्थानो पर केन्द्र । सत्य प्रकाश जरावता
April 10, 2020

कोरोना के खिलाफ जंग में हॉकी इंडिया ने दिया 1 करोड़ का योगदान

हॉकी इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में शनिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष (PM-CARES फंड) में 75 लाख रुपये का और योगदान देने की घोषणा की.

हॉकी इंडिया ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में शनिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष (PM-CARES फंड) में 75 लाख रुपये का और योगदान देने की घोषणा की. इसके साथ ही हॉकी इंडिया अब तक एक करोड़ रुपये की मदद कर चुका है. इससे पहले हॉकी इंडिया कार्यकारी बोर्ड ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने एक बयान में कहा, ‘वर्तमान संकट को देखते हुए हमें सरकार के साथ खड़े होने की जरूरत है. कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकार वे सब कुछ कर रही हैं, जो कर सकती है. इस मुश्किल समय में इससे लड़ने के लिए एकजुट होने और एक जिम्मेदार नागरिक के अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की जरूरत है.’

उन्होंने कहा, ‘देश के लोगों से हॉकी को हमेशा से बहुत प्यार और समर्थन मिलता रहा है और हम अपने देशवासियों को इस महामारी पर विजेता के रूप में देखने के लिए अपनी तरफ से जो भी कर सकते हैं वह करना चाहते हैं.’

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने कहा कि हॉकी इंडिया ने हमेशा किसी अच्छे काम के लिए कदम बढ़ाया है और इस मुश्किल समय में जब दुनिया कोविड-19 महामारी से जूझ रही है तो हम इस संकट से लड़ने में अपना समर्थन करना चाहते हैं.

हॉकी इंडिया के सीईओ एलेना नोर्मन ने कहा, ‘राष्ट्र के लोगों द्वारा हॉकी इंडिया को बनाया गया है और संकट के इस दौर में हमें देश के लिए कुछ करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि एक करोड़ रुपये का हमारा यह योगदान जरूरतमंद लोगों की मदद करेगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES