सरकार का बड़ा फैसला, 14 अप्रैल तक 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट सील
April 9, 2020
भारत में कोरोना का कहर: अब तक 166 की मौत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 540 नए मामले
April 9, 2020

सिविल डिफेंस संस्था इस महामारी के दौरान तन मन धन से लोगों के साथ

गुड़गांव में एक सिविल डिफेंस नाम की एक संस्था है , इस संस्था को डायरेक्ट उपायुक्त महोदय श्री अमित खत्री जी और डिप्टी डायरेक्टर मनीष यादव जी तहसीलदार वजीराबाद देखते है। सीनियर चीफ वार्डन श्री NC शर्मा रिटायर्ड कमांडर है।और डिप्टी चीफ वार्डन राजेश दुआ जी, मोहित शर्मा जी है। सिविल डिफेंस जोनल हेड दीपेंद्र जी है।
इस संस्था का काम है लोगो को किसी भी मुसीबत के समय सेवा देना । इनके जितने भी वालंटियर होते है वो सब वेल ट्रेंड ट्रैनिंग लिए होते है। ओर ये मिलकर बहुत ही अच्छे तरीके से सेवा भाव
सहयोग करते रहते है। अभी covid 19 के दौरान पुनः सेवा दे रहे है। इस संस्था में जितने भी जुड़े अच्छे सम्पन लोग होते है वो राशन के सब तरह -तरह की चीजें प्रोवाइड कराते है। आज दीपेंद्र जी, ओर राजेश दुआ जी ने कहा ऐसे समाजसेवी लोगो से ही हर महामारी में लड़कर विजय प्राप्त करते है।
गुड़गांव सिविल डिफेंस के दफ्तर में इन संस्थाओं (यूथ फाउंडेशन MSR , नवकल्प फाउंडेशन GGN., ड्रीम फाउंडेशन MSR)द्वारा
हनुमान जयंती पर देसी घी के प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही साथ चावल, आटा इत्यादि सामान को भी संस्था में दिया गया | साथ ही राजेश दुआ और दीपेंद्र जी को अनिल आर्या जी वरिष्ठ पत्रकार गुड़गांव, डॉ धर्मेंद्र अटल रतन सम्मानित ए के शर्मा जी, भरत और भी बहुत सारे गणमान्य व्यक्तियों ने उनका धन्यवाद किया कि जिस वजह से हमें भी सेवा करने का मौका मिला |
और साथ ही दीपेंद्र जी जो जोनल हेड हैं उन्होंने भी हाथ जोड़कर सभी डोनेटर का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि आप लोगों की वजह से ही हमारा देश हर मुसीबत से निकलकर और बाहर आ जाता है इसलिए हमारे देश को आज भी सोने के चिड़िया कहां जाता है क्योंकि हमारे देश में एकता अखंडता बहुत ही ज्यादा है और भाईचारा बहुत ही अच्छे से निभाया जाता है | सभी डोनेटर ने कहा कि
में धन्यवाद करता हू कि DC साहब का जिन्होंने इतना अच्छा संस्था को चलाया है जिसमे हम सभी को भी अपनी छोटी भागीदारी देने का मौका मिला ओर हम सभी लोग सिविल डिफेंस के सभी लोगो को सैल्यूट करते है कि वो ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी बहुत ही सरल स्वभाव से लोगो से पेश आते है। सौजन्य से -टीम द वंदे भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES