पीएम मोदी ने किया ऐसा, धमकी देने वाला देश कर रहा गुणगान
April 8, 2020
सरकार का बड़ा फैसला, 14 अप्रैल तक 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट सील
April 9, 2020

प्रभावित इलाकों को पूरी तरह सील करके रोका जाएगा कोरोना वायरस का संक्रमण

सामूहिक नियंत्रण की रणनीति के तहत किसी विशेष क्षेत्र में संपूर्ण बंद को सख्ती से लागू किया जाएगा. जहां ऐसा किया जाएगा वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग, लोगों की सक्रिय निगरानी, सभी संदिग्ध मामलों के परीक्षण, संदिग्ध और मरीजों को एकांत में रखने जैसे उपाय अपनाए जाएंगे.

  • भारत सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ रहा है
  • पूरे देश में सामूहिक नियंत्रण की रणनीति लागू

पिछले एक सप्ताह में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि के साथ भारत सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ रहा है. सरकार ने अब सामुदायिक संक्रमण के जरिये कोरोनो वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में सामूहिक नियंत्रण की रणनीति (cluster containment strategy) लागू की है.

कोरोना वायरस के मामलों में पिछले एक सप्ताह में तेज वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए सरकार ने उन राज्यों में सामूहिक नियंत्रण की रणनीति लागू की है, जहां सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कई मामलों में ऐसा हुआ कि किसी मरीज में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया लेकिन वायरस आया कहां से इसका पता नहीं चल पाया है. इसने अधिकारियों को चिंता में डाल दिया है क्योंकि इससे सामुदायिक संक्रमण का खतरा है.

इंडिया टुडे को मिली विस्तृत जानकारियों के मुताबिक, सामूहिक नियंत्रण की रणनीति में यह होगा कि जहां कोरोना वायरस पाया जाता है, वहां वह एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र तक ही फैला होगा. इसलिए अगर कहीं पर कोरोना वायरस पाया जाता है तो शुरुआती अवस्था में ही उसका पता लगा कर ट्रांसमिशन यानी संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जाए और इसे नए क्षेत्रों में फैलने से रोक दिया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES