आज विश्व भर में वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जा रहा है। यह खास दिन दुनियाभर में हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है। हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर एक खास थीम (World Health Day Theme) को प्राथमिकता दी जाती है। वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम हर साल बदलती रहती हैं। गौतलब है कि इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम नर्सों और दाइयों का सपोर्ट करना (Support Nurses And Midwives) रखी गई है।