नवरात्रि (Navratri) के आठवें दिन यानी कि महाअष्टमी (Mahaashtami) को कन्या पूजन (Kanya Pujan) से पहले महागौरी की पूजा का विधान है.
नवरात्रि (Navratri) के आठवें दिन यानी कि महाअष्टमी (Mahaashtami) को कन्या पूजन (Kanya Pujan) से पहले महागौरी की पूजा का विधान है. महागौरी की पूजा अत्यंत कल्याणकारी और मंगलकारी है. मान्यता है कि सच्चे मन से अगर महागौरी को पूजा जाए तो सभी संचित पाप नष्ट हो जाते हैं और भक्त को अलौकिक शक्तियां प्राप्त होती हैं. इस बार अष्टमी (Ashtami) 6 अक्टूबर 2019 को है.