कोरोनावायरस राहत के लिए बनाए गए ‘PM केयर्स फंड’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने 25 हजार रुपये दान दिए.
कोरोनावायरस राहत के लिए बनाए गए ‘PM केयर्स फंड’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने 25 हजार रुपये दान दिए. प्रधानमंत्री मोदी की 98 वर्षीय मां हीराबेन गुजरात के गांधीनगर जिले के राइसीन गांव में अपने छोटो बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में पीएम मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ की पहल को भी उन्होंने समर्थन दिया था. बता दें कि बीते शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष’ नामक ट्रस्ट बनाने की घोषणा की जहां लोग कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार की लड़ाई में मदद एवं योगदान दे सकते हैं. प्रधानमंत्री इस ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे.