मरकज से लौटे 15 लोगों को कोरोना पॉजिटिव, तेलंगाना में मरीजों की संख्या 77
March 31, 2020
प्रधानमंत्री मोदी की मां ने कोरोना राहत के लिए बनाए गए ‘PM केयर्स फंड’ में दान दिए इतने रुपये
March 31, 2020

निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल हुए तमिलनाडु के 45 लोग Coronavirus से संक्रमित पाए गए

दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज़ (Nizamuddin Markaz) में शामिल हुए तमिलनाडु के 45 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं. तमिलनाडु के हेल्थ सचिव बीला राजेश ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या 124 पहुंच गई है.

बता दें कि दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में बने मरकज़ में हुए धार्मिक कार्यक्रम से अब तक 7 कोरोनावायरस मौतों का रिश्ता जुड़ा है, और 400 से ज़्यादा लोगों को COVID-19 के लक्षणों के बाद टेस्ट किया जा रहा है. मंगलवार सुबह तबलीगी जमात के दिल्ली मुख्यालय, यानी मरकज़ निज़ामुद्दीन को सील कर दिया गया और वहां रह रहे 800 लोगों को बसों में ले जाकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में क्वारैन्टाइन कर दिया गया है. निजामुद्दीन मरकज मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लापरवाही के चलते हज़ारों ज़िन्दगियों को खतरे में डालने के लिए सोमवार को मरकज़ प्रशासन के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES