मोदी सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण (Covid19) के प्रसार को रोकने के लिए देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश के प्रमुख रेडियो जॉकीज से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान लोगों के बीच कोरोना वायरस (@Coronavirus) से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए रेडियो जॉकीज को सराहा,बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले पत्रकारों से भी बातचीत की थी. इस दौरान काम को लेकर मीडिया को भी सराहा था.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है. इस दौरान आवश्यक सेवाएं देने वाले लोग अपना काम बिना किसी डर के कर रहे हैं. इनमें मीडिया भी शामिल है.