हम किसी को भूखा नहीं रहने देंगे- कहते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए एक लाख पचहत्तर हजा़र (1,75,000) करोड़ रुपए का पीएम गरीब कल्याण पैकेज घोषित किया। हर महिला जन धन खाता धारक के खाते में अगले तीन महीनों तक 500₹ प्रति महीने दिया जाएगा