राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहा है कि राजस्थान में कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के आव्हान पर लाॅक डाउन किया गया है, तब से राज्य सरकार के प्रयासों में लोगों ने बहुत सहयोग किया है। इसके लिए प्रदेशवासी साधुवाद के पात्र हैं।
राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा कि राज्य में कोरोना को हराने के लिए चिकित्सकों ने प्रभावी कदम उठाये हैं। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में रोबोट से कोरोना के मरीजों को दवाई देने की नई पहल वाकई प्रशंसनीय है। मुझे विश्वास है कि प्रदेश के चिकित्सक कोरोना के मरीजों को चुस्त-दुरूस्त करके ही उनके घर भेजेंगे।
राज्यपाल श्री मिश्र ने कहा है कि यह समय संकट का है, लेकिन लोगों की एकजुटता कोरोना को अवश्य मात देगी। उन्होंने कहा कि इस वक्त लोगों की सेवा के लिए अवकाश प्राप्त चिकित्सकों को आगे आना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने स्वयं के ऊपर कफ्र्यू लागू कर लिया है। वे किसी से मिल नही रहे हैं, लेकिन मीडिया के माध्यम से हर वक्त अपडेट हैं। राज्य के मुख्यमंत्री से श्री मिश्र लगातार वार्ता कर रहे हैं और प्रदेश की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। राज्यपाल ने आज प्रात 6 जिलों के कलक्टर से दूरभाष पर बात कर जिलों की स्थिति की जानकारी ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की घोषणा
    March 27, 2020
    CRPF के जवानों को हमारा सैल्यूट
    March 27, 2020