मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की घोषणा के मुताबिक,12 लाख 56 हजार ऐसे परिवार,जो मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के दायरे में शामिल हैं ,जिनका डाटा अपडेट हो चुका है और प्रशासन के पास है। ऐसे परिवारों को 31 मार्च तक खाते में सीधे ₹4 हजार की राशि भेजी जाएगी।
इनके अलावा हरियाणा में 3 लाख 85 हजार, रजिस्टर्ड भवन निर्माण मजदूर हैं, जिनके कार्ड बने हुए हैं। ऐसे परिवारों को राशन-पानी के लिए या घर का खर्च चलाने के लिए हर हफ्ते ₹1हजार की राशि दी जाएगी।
लगभग 16 लाख इन परिवारों के अलावा,हरियाणा में अगर कुछ ऐसे भी परिवार हैं जो गरीबी रेखा के नीचे तो हैं,लेकिन बीपीएल कार्ड धारक नहीं है या फिर इस विकट स्थिति में जरूरतमंद हैं, उन तक सहायता पहुंचाने के लिए भी सरकार गंभीरता से काम कर रही है। जल्दी उनको भी सामाजिक- आर्थिक सहायता पहुंचाने की पहल की जाएगी।।