भारत में कोरोना वायरस के खौफ के चलते ताजमहल में होने वाला शहजहा का उर्स कैंसिल हो गया है. शाहजहां का उर्स इस साल 21 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाला था. उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक इमारतें और पर्यटक स्थलों को बंद किए जाने की वजह से ऐसा हुआ है. इतिहास में पहली बार उर्स का आयोजन न किए जाने का फैसला किया गया है.
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं. लेकिन मंगलवार को यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए सभी पर्यटक स्थलों को बंद करने के आदेश दे दिए थे. पिछले एक महीने से ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी काफी गिरावट दर्ज की गई.
इससे पहले उर्स कमिटी ने कोरोना वायरस के डर से कार्यक्रम रद्द करने की बात को खारिज किया था. कमिटी की तरफ से जारी बयान में कहा गया था कि पूरी सावधानी बरतने के बाद ही लोगों को ताजमहल में एंट्री दी जाएगी. ऐसा कहा गया था कि उर्स के दौरान ताजमहल के अंदर प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
कोरोना वायरस अब देश के सामने बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब संख्या 148 हो गई है. इनमें 24 विदेशी हैं, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा 42 पॉजिटिव केस है.