कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का समर्थन किया है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा का समर्थन किया है. अन्य भारतीय क्रिकेटरों के अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी देशवासियों से अपने घरों में रहने की अपील दोहराई है.
विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर क्रमश: हिंदी और अंग्रेजी में लिखा, ‘जैसा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @NarendraModi जी ने घोषणा की है, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आधी रात से लॉकडाउन में जा रहा है. मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर मौजूद रहें. #DocialDistancing ही कोविड 19 का एकमात्र इलाज है. साथ ही कोहली ने 51 सेकेंड का एक वीडिया भी शेयर किया है, जिसमें उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी देशवासियों से अपील करती नजर आ रही हैं.