देशबंदी के फैसले को दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ने किया सपोर्ट. दिलीप कुमार इससे पहले भी अपने फैंस को कोरोना वायरस से सतर्क रहने को कह चुके हैं
भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देख सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया. कोरोना को हराने के लिए ये फैसला लेना काफी महत्वपूर्ण था. कई सेलेब्स ने पीएम के देश बंदी के फैसले को सपोर्ट किया है. अब दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार ने भी लॉकडाउन पर रिएक्ट किया है.
दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा- दवा भी, दुआ भी, पहले कुछ फासला भी, वो करीम है रहीम है, और वही मुश्किल कुशा भी. मेरी आप सभी लोगों से अपील है कि घर पर रहें. कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन करें. भगवान आप सभी का भला करें. बता दें, दिलीप कुमार इससे पहले भी अपने फैंस को कोरोना वायरस से सतर्क रहने को कह चुके हैं.