प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कभी दिल्ली तो कभी मुंबई में सेल्फी खिंचाने वाले तमाम निर्माताओं ने फिल्म प्रोड्यूसर्स गिल्ड के बनाए उस राहत कोष में अभी तक एक भी पैसा नहीं डाला है, जिसके जरिए फिल्म उद्योग ठप होने से प्रभावित दैनिक वेतनभोगियों की मदद होनी है। फिल्म मजदूरों के अपने संगठन ने इन दैनिक वेतनभोगियों के लिए फिल्मिस्तान स्टूडियो पर राशन बांटने की व्यवस्था की थी लेकिन लॉकडाउन के चलते अब लोग यहां मदद लेने नहीं पहुंच पा रहे हैं।