आज देशवासियों को नवरात्र और हिंदु नववर्ष की शुभकामनाएं। यज्ञ एक हिंदु पद्धयति है और हमारे ग्रंथों में कहा गया है कि यज्ञ करने से हर तरह का वायरस और व्याधि दूर होती है और आज हिंदु मान्यता और धर्म को पूरा विश्व मान रहा है। अभी तीन दिन पहले अमेरिका की संसद के अंदर भी मंत्रोच्चारण कराया गया। आज पूरी दुनिया इस बात को मान रही है कि हमें हाथ मिलाने की जगह नमस्कार करना चाहिए। आप भी हर रोज यज्ञ करें और व्याधि से अपनी और अपने परिवार की रक्षा करें।