खतरनाक करॉना वायरस से बचने के लिए तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने दी मंत्रोच्चार की सलाह
दलाई लामा ने चीन के लोगों और और बौद्ध भिक्षुओं को ‘तारा मंत्र’ का पाठ करने को कहा
दलाई लामा ने कहा कि संक्रमित लोगों को चिंताओं से ध्यान हटाकर शांत चित्त के साथ जाप करना चाहिए,
श्रद्धालुओं के एक समूह ने फेसबुक पर दलाई लामा से अनुरोध किया था कि वह इस वायरस से बचने के लिए कोई सलाह दें।
उनकी चिंताओं पर जवाब देते हुए दलाई लामा ने चीन में अपने अनुयायियों और बौद्ध भिक्षुओं को ‘तारा मंत्र’ का पाठ करने को कहा क्योंकि यह विषाणु के प्रसार को रोकने में प्रभावी रूप से फायदेमंद होगा।
दलाई लामा ने बताया करॉना से बचने का मंत्र
उन्होंने संक्रमित लोगों को चिंताओं से ध्यान हटाकर शांत चित्त के साथ “ओम तारे तुत्तरे तुरे स्वाहा” का पाठ करने को कहा। उन्होंने मंत्रोच्चार के पाठ का एक वॉइस क्लिप भी शेयर किया है।