मां आप जैसी करोड़ों माताओं के आशीर्वाद
March 23, 2020
कोरोना वायरस संक्रमण से कैसे जूझ रहा है पाकिस्तान
March 23, 2020

छत्तीसगढ़ः सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद, 14 घायल

  • शहीदों में एसटीएफ और डीआरजी के जवान शामिल
  • जवानों के हथियार भी लूट ले गए नक्सली, तलाश जारी

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला हुआ है. सुकमा में हुए नक्सली हमले में 17 जवान शहीद हो गए जबकि 14 घायल हैं. डीआरजी-एसटीएफ के जवानों को पहली बार इतना बड़ा नुकसान हुआ है. शनिवार को हुए इस नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की खबर है. शहीद होने वाले जवानों में एसटीएफ और डीआरजी के जवान शामिल हैं.

इस घटना में 14 जवान घायल हैं जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है. बस्तर के इतिहास में पहली बार डीआरजी यानी कि डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड के जवानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है. शहीद 17 जवानों में से 12 जवान डीआरजी के हैं. डीआरजी स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया सुरक्षा बलों का एक दल है, जो कि नक्सलियों के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावी रहा है. नक्सलियों ने जवानों के 15 हथियार भी लूट लिए, जिनमें AK-47, इंसास, LMG और UBGL जैसे हथियार हैं.

जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया

वहीं, बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को मिनपा के जंगलों में सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी. इसी दौरान नक्सलियों के साथ उनका मुकाबला हुआ था. मुठभेड़ में 14 जवान घायल हुए थे, जिन्हें जंगल से निकालकर रायपुर रेफर किया गया था. घटना के बाद से ही 17 जवान लापता थे. रविवार सुबह मिनपा के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जंगल में सभी लापता 17 जवानों के शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी जवानों के शव बरामद कर थाने लाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES