कोरोना वायरस संक्रमण से दुनिया के 186 देशों में अफ़रा-तफ़री का माहौल है. तीन लाख तीस हज़ार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं और मौत का आंकड़ा 14 हज़ार 600 के पार पहुंच चुका है.
भारत में कोविड-19 के 360 मामलों की पुष्टि की जा चुकी है और सात लोगों की मौत हो चुकी है. 23 मरीज़ पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.
एशिया के अधिकतर देशों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला हुआ है. भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में अधिकारियों ने 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है.
पाकिस्तान में अभी तक 799 पॉज़िटिव केस सामने आए हैं जिसमें से 352 लोग इसी प्रांत से हैं.