प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटलों की बुकिंग रद्द करने की संख्या सामान्य दिनों में लगभग 50 प्रतिशत और सप्ताह के दिनों में यह 70 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
कोरोना वायरस ने घरेलू और वैश्विक स्तर पर तबाही मचा रखा है जिसके चलते हिमाचल प्रदेश के पसंदीदा रिसॉर्ट्स में 20 से 30 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को इसकी जानकारी पर्यटन उद्योग के प्रतिनिधियों ने दी.
उनका कहना है कि अगर राज्य में किसी भी पॉजीटिव मामले की सूचना मिलती है तो इसका सीधा असर बुकिंग पर पड़ेगा. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को राज्य में कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए निगरानी रखने को कहा.
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के अधिकारियों ने कहा कि प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटलों की बुकिंग रद्द करने की संख्या सामान्य दिनों में लगभग 50 प्रतिशत और सप्ताह के दिनों में यह 70 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
एचपीटीडीसी की महाप्रबंधक पूनम भारद्वाज ने आईएएनएस से कहा, “कोरोना वायरस आशंकाओं के कारण 50 प्रतिशत बुकिंग रद्द कर दी गई है, जोकि सामान्य दिनों की तुलना में 70 प्रतिशत कम है.” उन्होंने आगे बताया कि हमारे सूचना केंद्रो में पर्यटकों द्वारा कोरोनावायरस के बारे में पूछताछ की जा रही है.
चंडीगढ़ की कॉपोर्रेट कार्यकारी सोनल कपूर ने कहा, “उन्होंने धर्मशाला और पालमपुर कस्बों में इस महीने की बुकिंग को कोरोना वायरस महामारी के कारण रद्द कर दिया. अब वह दशहरा की छुट्टियों के दौरान वहां जाने की सोच रही हैं.”
राजधानी दिल्ली से 250 किलोमीटर दूर मनाली के एक होटल और ट्रैवल एजेंट एमसी ठाकुर ने बताया, “एडवेन्चर टूरिस्ट, खासतौर से विदेशीयों का जून के महीने में आना शुरू होता है.” उन्होंने आगे कहा कि अगर विश्व में कोरोना वायरस का प्रकोप इसी तरह से जारी रहा तो इसका प्रभाव यहां भी देखा जा सकता है.