Covid-19: WHO की चेतावनी- US हो सकता है कोरोनावायरस का अगला केंद्र, एक दिन में सामने आए 10 हजार मामले
February 18, 2020
कोरोना वायरस से टूरिज्म को नुकसान, हिमाचल में 30% तक कम हुए पर्यटक
March 20, 2020

हिंदुस्तान ने कसी कमर: कोरोना

अब हिंदुस्तान ने अपनी कमर कस ली है क्योंकि दिल्ली में कोरोना से पहली और देश में दूसरी मौत के बाद दहशत और बढ़ गई है. पूरे देश भर में कोरोना (covid19)को हराने की एक कोशिश जारी है. कई राज्यों
के स्कूल-कॉलेज बंद हो चुके हैं. और यहां तक की IPL match को भी 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है.! देश के तमाम सभी शहरों की रंगत ही बदल गई है. महानगरों के जिन बाजारों और मॉल , कैफे डे में हर वक्त लोगों की भारी भरकम भीड़ रहती थी वहां अब सब कुछ सूना- सूना है. ये कोरोना की दहशत है जिसकी चपेट आगोश में इस वक्त पूरा हिंदुस्तान ही नहीं पूरा विश्व है. अब तो कोरोना से दिल्ली में पहली मौत हो गई है और देश में भी. इस जानलेवा वायरस kovid19 ने देश की रफ्तार को मानो रोक दिया है. चक्का जाम कर दिया है उत्तर में जम्मू कश्मीर से लेकर दक्षिण में तमिलनाडु तक कोरोना का असर देखने को मिल रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES