शाहरुख की फिल्म से पाकिस्तान को लगी मिर्ची
February 3, 2020
पुलवामा में शहीद जवानों के परिवार को 22-22 लाख का मुआवजा
February 14, 2020

Coronavirus: दिल्ली से सटे हरियाणा के तीन जिलों में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज

गुरुग्राम/फरीदाबाद, जेएनएन। कोरोना वायरस (coronavirus) का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के बाद अब हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली से सटे गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में सभी सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे।

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से इन जिलों के संबंधित विभागों के प्रमुखों को स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया गया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है

बोर्ड की परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा असर

हरियाणा सरकार के आदेश के मुताबिक, बोर्ड की परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यानी तय तिथि और समय के अनुसार, बोर्ड परीक्षा, सालाना परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी। जिन स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं होंगी वे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज परीक्षा वाले दिन खुले रहेंगे।

दिल्ली और यूपी में भी स्कूल-कॉलेज बंद

बता दें कि कोरोना का असर सभी क्षेत्रों में पड़ रहा है। एक ओर दिल्ली सरकार ने नगर निगम से लेकर सभी स्कूलों व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है तो वहीं दिल्ली के नगर निगमों ने भी अपना ‘एक कदम स्कूल की ओर’ अभियान को स्थगित कर दिया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहां अपना अभियान 16 मार्च तक स्थगित किया है तो वहीं दक्षिणी निगम ने भी इस अभियान को अगले आदेश तक स्थगित करने को कहा है।

दिल्ली के अलावा यूपी सरकार ने भी 22 मार्च तक स्कूल-कालेज बंद करने का फैसला किया है। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें अपने स्तर पर हर संभव कदम उठा रही हैं।

महामारी घोषित होने के बाद अब नए सिरे से हुई तैयारी

प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना को महामारी घोषित किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग नए सिरे से तैयारी में जुट गया है। फरीदाबाद में विभाग ने सभी निजी अस्पतालों को आइसोलेशन वॉर्ड बनाने के आदेश दिए हैं। जिले के सरकारी सहित निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज के लिए 131 बेड आरक्षित किए गए हैं और अस्पतालों में पास 343 पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूप्मेंट) उपलब्ध हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों में वायरस संक्रमितों के लिए 95 वेंटिलेटर भी आरक्षित किए गए हैं, पर हैरानी की बात यह है कि नागरिक अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES