पीवी सिंधू ने रचा इतिहास
February 3, 2020
Coronavirus: दिल्ली से सटे हरियाणा के तीन जिलों में 31 मार्च तक बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज
February 7, 2020

शाहरुख की फिल्म से पाकिस्तान को लगी मिर्ची

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की प्रोडक्शन कम्पनी “रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट” ने वेब सीरीज़ बनाने वाली कम्पनी नेटफिल्किस के साथ एक वेब सीरीज़ बनाई है जिसका ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ किया गया, जो काफी धूम मचा रह है।

वेब सीरीज़

वेब सीरीज़ का नाम बार्ड ऑफ ब्लड है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान और  इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नज़र आ रहे है। फिल्म की कहानी एक एक्स स्पाई कबीर आनंद पर आधारित है, जो अब एक स्कूल टीचर है| फिल्म में यह रोल इमरान हाशमी कर रहे हैं| पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पकड़े गए चार भारतीय लोगों को बचाने की कहानी को दिखाया जाएगा।

ट्रेलर में इमरान हाशमी को जबरदस्त एक्शन सीन्स और डायलॉगबाजी करते देखा जा सकता है, जिससे साफ़ है कि ये वेब सीरीज एक्शन, खून खराबे और डेयरिंग से भरपूर है|

ये फिल्म लेखक बिलाल सिद्दीकी की किताब बार्ड ऑफ ब्लड पर आधारित है जिसका निर्देशन ऋभु दासगुप्ता ने किया है| यह 27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है|

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का बयान

फिल्म ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ की कहानी के बैकग्राउंड में पीओके का जिक्र होने से पड़ोसी देश और पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता आसिफ़ गफूर ने ट्विटर पर लिखा है- ”शाहरुख़ ख़ान, बॉलीवुड सिंड्रोम में डूबे रहिए। सच्चाई देखनी हो तो रॉ के स्पाय कुलभूषण जाधव, विंग कमांडर अभिनंदन और 27 फरवरी 2019 की स्टेट देखिए। आपको इसके बजाय जम्मू-कश्मीर में अत्याचारों और आरएसएस के नाज़ीवादी हिंदुत्व के ख़िलाफ़ बोलकर शांति और मानवता को बढ़ावा देना चाहिए।”

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता द्वारा किया गया यह ट्वीट दिखाता है कि वह किस तरह भारत से द्वेष रख रहा है| हाल ही में कश्मीर से 370 को निष्प्रभावी किए जाने का पाकिस्तान विरोध कर रहा है तथा इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है| पाकिस्तान को इस मुद्दे पर चीन के अलावा किसी देश का समर्थन नहीं मिला है| जिस कारण पाकिस्तान भारी तनाव में है तथा अब भारतीय फिल्म उद्योग को अपना निशाना बना रहा है|

1 Comment

  1. Hi, this is a comment.
    To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
    Commenter avatars come from Gravatar.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES