कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने गुरुग्राम और फरीदाबाद के सभी औद्योगिक इकाइयों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है। इस बीच केवल अत्यावश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान और औद्योगिक इकाइयां ही चलेंगी। इन दोनों जिलों में हजारों औद्योगिक इकाइयां व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं, जिनमें लाखों लोग काम करते हैं।
गुरुग्राम में मारुति सुजुकी, हीरो मोटो कॉर्प, होंडा स्कूटर्स एंड मोटरसाइकिल, सुजुकी मोटरसाइकिल सहित सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों में हजारों कर्मचारी हैं। गारमेंट सेक्टर की भी कई इकाइयां हैं। इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इसे देखते हुए ही इन प्रतिष्ठानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
अतिरिक्त श्रम आयुक्त मुनीष शर्मा ने बताया कि आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने के लिए वह स्वयं औचक निरीक्षण करेंगे। श्रम उपायुक्त दिनेश कुमार और श्रम उपायुक्त रमेश आहूजा सहित श्रम विभाग के सभी अधिकारी भी औचक निरीक्षण करेंगे। गुरुग्राम के जिलाधीश अमित खत्री और फरीदाबाद के जिला मजिस्ट्रेट यशपाल यादव ने भी स्पष्ट कहा कि अत्यावश्यक सेवाओं को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।