Vitae adipiscing turpis aenean
May 3, 2014
क्रिकेट ने बदली अफ़ग़ानिस्तान की फिजा
January 2, 2020

कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे कर सकता है बड़ा फैसला, 25 मार्च तक नहीं चलेंगी ट्रेनें: सूत्र

नई दिल्ली: 

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे बड़ा फैसला लेने पर विचार कर रहा है. सूत्र के मुताबिक, भारतीय रेल सभी ट्रेनों के परिचालन पर 25 मार्च तक के लिए रोक लगा सकता है. सूत्र ने कहा कि अभी केवल 400 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं.  ये ट्रेनें एक बार मंजिल पर पहुंचकर बंद हो जाएंगी.  उसके बाद एक भी ट्रेन नहीं चलेगी. जानकारी के अनुसार, सभी बड़े स्टेशनों को खाली किया जाएगा. रेलवे बोर्ड रविवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर सकता है. रेलवे बोर्ड 25 मार्च को समीक्षा करेगा कि इस व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाए या नहीं.

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश में मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस से 324 मामले सामने आए हैं. आज 9 मामले बढ़े हैं. कोरोना मामलों की संख्या में एक दिन में 79 की बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को रात 10 बजकर 45 मिनट 315 मामलों में 22 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं. दुनियाभर में 3 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और करीब 13,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को शहर से गांव लौट रहे लोगों से आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं. भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है. आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा. आपके गांव और परिवार की मुश्किलें भी बढ़ाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES